मुगल नहीं छत्रपति शिवाजी के नाम पर होगा आगरा का म्यूजियम: योगी
आगरा का निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम अब छत्रपति शिवाजी के नाम से जाना जाएगा। यह आदेश सीएम योगी ने आगरा मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। यह समीक्षा उन्होंने अपने लखनऊ स्थित आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि " आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम छत्रपति शिवाजी के नाम पर स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रवादी विचारों को पोषित करने वाली है। गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों को छोंड़, राष्ट्र के प्रति गौरवबोध कराने वाले विषयों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है, हमारे नायक मुगल नहीं हो सकते हैं, शिवाजी महराज हमारे नायक हैं।
मथुरा जनपद की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रज क्षेत्र भगवान श्री कृष्ण की पुण्य लीला स्थली है। मथुरा, नंदगांव, बरसाने, वृंदावन में देश दुनिया आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्था की जाय। इस संबंध में धनाभाव न होने दिया जाय। आज की समीक्षा बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य के साथ साथ राज्यमंत्री उदयभान भी मौजूद रहे।
from Sudarshan News https://ift.tt/3bZU0lA

No comments:
Please don't tag any Spam link in comment box