"किस ने मिलाया पानी की टँकी में जहर ?" कभी कुंभ के भंडारे में भी रची गई थी यही साजिश
एक मिलती-जुलती घटना इससे पहले हुई थी जब महाराष्ट्र में पुलिस ने कुछ आतंकवादियों को पकड़ा था जो उत्तर प्रदेश के कुंभ मेले के साधुओं के भंडारे में जहर मिलाने की साजिश रच रहे थे जिससे महाकुंभ में आकर दर्शन व प्रसाद लेने वाले कई श्रद्धालुओं को मौत की नींद सुलाया जा सके।
उस समय आतंकवाद व जिहाद का यह नया रूप देखकर हर कोई हैरान हो गया था और इसको केमिकल आतंक अथवा केमिकल जिहाद बताया गया था, जिसमें बिना किसी विस्फोट के और बिना किसी बारूद के एक साथ एक झटके में कईयों की जान ली जा सकती है और मरने वाले उन सभी में हर आयु व हर वर्ग के लोग शामिल होंगे..
अचानक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में ऐसी ही घटना प्रकाश में आने के बाद सनसनी फैल गई है। यहां एक परिवार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पानी की टंकी में खतरनाक जहर मिलाया गया था जिसमें सौभाग्य से सतर्कता के चलते वह परिवार सही सलामत बच गया।
मिल रही जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के मजगांवा गांव में छत पर रखी पानी की टंकी में कीटनाशक मिलाकर पूरे परिवार को मारने की कोशिश की गई, लेकिन पानी से आ रही अजीब महक के बाद परिवार चौकन्ना हो गया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने छत के ऊपर रखी टंकी के पास से कीटनाशक का रैपर बरामद किया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। रानी की सराय थाना क्षेत्र के मजगांवा गांव निवासी नरायन गुप्ता का पुस्तैनी दो मंजिला मकान है, लेकिन वह परिवार समेत नगर के बेलइसा में रहते हैं और वे एक मेडिकल हाल भी चलाते हैं,.
हर सप्ताह वह परिवार समेत अपने पुश्तैनी घर भी जाते हैं। परिजनों की मानें तो उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। सोमवार की सुबह जब परिवार के लोग जगे और बच्चे मुंह धुलने के लिए नल के पास गये। बच्चों ने नल को खोला तो पानी से अजीब बदबू आता देख परिजनों को बताया। इसके बाद परिवार के लोग किसी अनहोनी से भयभीत होकर छत पर लगी टंकी को देखने पहुंचे तो वहां कीटनाशक के पैकेट का रैपर गिरा देखा।
टंकी के ढक्कन को खोला तो पूरी टंकी में ही कीटनाशक पाउडर मिलाया गया था, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मिले कीटनाशक के रैपर को कब्जे में लिया और घटना की पड़ताल में जुट गई है।
वहीं परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नही है, लेकिन जो कार्य किया गया है वह परिवार के लोगों की हत्या के नियत से ही किया गया है। उन्होने मांग किया कि घटना की जांच होनी चाहिए और दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, जिससे कि इस तरह की घटना किसी दूसरे के साथ न हो।
from Sudarshan News https://ift.tt/364aN6a
उस समय आतंकवाद व जिहाद का यह नया रूप देखकर हर कोई हैरान हो गया था और इसको केमिकल आतंक अथवा केमिकल जिहाद बताया गया था, जिसमें बिना किसी विस्फोट के और बिना किसी बारूद के एक साथ एक झटके में कईयों की जान ली जा सकती है और मरने वाले उन सभी में हर आयु व हर वर्ग के लोग शामिल होंगे..
अचानक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में ऐसी ही घटना प्रकाश में आने के बाद सनसनी फैल गई है। यहां एक परिवार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पानी की टंकी में खतरनाक जहर मिलाया गया था जिसमें सौभाग्य से सतर्कता के चलते वह परिवार सही सलामत बच गया।
मिल रही जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के मजगांवा गांव में छत पर रखी पानी की टंकी में कीटनाशक मिलाकर पूरे परिवार को मारने की कोशिश की गई, लेकिन पानी से आ रही अजीब महक के बाद परिवार चौकन्ना हो गया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने छत के ऊपर रखी टंकी के पास से कीटनाशक का रैपर बरामद किया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। रानी की सराय थाना क्षेत्र के मजगांवा गांव निवासी नरायन गुप्ता का पुस्तैनी दो मंजिला मकान है, लेकिन वह परिवार समेत नगर के बेलइसा में रहते हैं और वे एक मेडिकल हाल भी चलाते हैं,.
हर सप्ताह वह परिवार समेत अपने पुश्तैनी घर भी जाते हैं। परिजनों की मानें तो उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। सोमवार की सुबह जब परिवार के लोग जगे और बच्चे मुंह धुलने के लिए नल के पास गये। बच्चों ने नल को खोला तो पानी से अजीब बदबू आता देख परिजनों को बताया। इसके बाद परिवार के लोग किसी अनहोनी से भयभीत होकर छत पर लगी टंकी को देखने पहुंचे तो वहां कीटनाशक के पैकेट का रैपर गिरा देखा।
टंकी के ढक्कन को खोला तो पूरी टंकी में ही कीटनाशक पाउडर मिलाया गया था, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मिले कीटनाशक के रैपर को कब्जे में लिया और घटना की पड़ताल में जुट गई है।
वहीं परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नही है, लेकिन जो कार्य किया गया है वह परिवार के लोगों की हत्या के नियत से ही किया गया है। उन्होने मांग किया कि घटना की जांच होनी चाहिए और दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, जिससे कि इस तरह की घटना किसी दूसरे के साथ न हो।
from Sudarshan News https://ift.tt/364aN6a
"किस ने मिलाया पानी की टँकी में जहर ?" कभी कुंभ के भंडारे में भी रची गई थी यही साजिश
Reviewed by Ranjit Updates
on
September 24, 2020
Rating:
No comments:
Please don't tag any Spam link in comment box