Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

वेब सीरीज को लेकर बोले प्रकाश झा- अयोध्या की गलियों में हुई इसकी शूटिंग, एक हजार कलाकारों के साथ शूट किया रैली वाली सीन

डायरेक्‍टर प्रकाश झा की वेब सीरिज ‘आश्रम’ जल्द ही एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है। झा के मुताबिक इस वेब सीरीज की शूटिंग उन्होंने राम नगरी अयोध्‍या में भी की है। जहां एक राजनीतिक रैली के सीन को फिल्माने के लिए उन्होंने एक हजार लोगों को इकट्ठा किया था। ये सभी लोग कलाकार थे और इन्हें अलग-अलग शहरों से चुना गया था और रिहर्सल भी कराई गई थी।

इस रैली के सीन के बारे में बताते हुए झा ने कहा, 'हमने इसके पहले राजनीति फिल्म की शूटिंग के दौरान 8000 लोगों की भीड़ को संभाला है। उसमें शामिल हुए एक-एक एक्टर मध्यप्रदेश से चुने गए थे। जिनके साथ हमने महीनों तक रिहर्सल भी की थी।'

यूपी के विभिन्न जगहों से आए थे कलाकार

आगे उन्होंने कहा, 'इस बार आश्रम की शूटिंग के दौरान रैली वाले सीन के लिए जिन 1000 लोगों का चयन किया गया, उन्हें यूपी की विभिन्न जगहों से चुना गया था। इनके साथ भी तीन महीनों तक रिहर्सल की गई। ऐसे में सेट पर भीड़ को संभालना और नियंत्रित करना हमारे लिए कोई नया अनुभव नही रहा।'

लोगों को लग रहा था कि सचमुच कोई रैली हो रही है

झा के मुताबिक, 'रैली वाले सीन को शूट करने के लिए अयोध्या की हर गली में सचिन श्रॉफ और अनिल रस्तोगी के पोस्टर और बैनर्स लगाए गए थे। वहां से जितने भी स्थानीय लोग निकल रहे थे, वे हाथों को हिलाते हुए और हाथों में फूल माला लिए खड़ी भीड़ को देख रहे थे।

'कुछ वक्त के लिए स्थानीय लोगों के लिए ये समझना मुश्किल हो गया था कि वहां कोई शूटिंग चल रही है। क्योंकि कैमरे का सेटअप इतना दूर लगा हुआ था कि उन लोगों को लगा कि वाकई ये कोई राजनीति रैली है, जहां सचिन श्रॉफ और अनिल रस्तोगी राजनेता बनकर कोई सियासी अभियान चला रहे हैं।'

28 अगस्त को होगी स्ट्रीम

बॉबी देओल स्टारर इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग 28 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर होगी। इसका ट्रेलर हाल ही में सामने आया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prakash Jha gets posters of his actors in the streets of Ayodhya, trains 1000 artists for 3 months


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YhHI23
वेब सीरीज को लेकर बोले प्रकाश झा- अयोध्या की गलियों में हुई इसकी शूटिंग, एक हजार कलाकारों के साथ शूट किया रैली वाली सीन Reviewed by Ranjit Updates on August 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Please don't tag any Spam link in comment box

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner